शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

इंतज़ार

इस बार छुट्टि
यों में गाँव जरूर जाना
माँ से मिलना बाबा से आशीष   लेना

सुना है बेटी अब कॉलेज जाने लगी
बेटा  भी सुना अब जिम्मेवार हो गया है

अब तो इस बार  जा ही  ही सकते  हो
जरूर जाना , इस बार गाँव,जरूर आना
, सुना है ,माँ के आँखों की रौशनी कम गयी है
बाबा भी अब चल फिर नहीं पाते

माँ से मिलना, उनकी सुनना, अपनी सुनाना
बाबा से भी मिलना ,भरोसा दिलाना

सुना है ,तिरे शहर में रातों को उजाला रहता है
गाँव जाना,रातों में ,जुगनुओं को जरूर बताना

सुना है क़त्ले आम अब तिरे शहर में आम हो गया
गाँव जाना ,भूल कर भी  मगर यह  जिक्र न करना

सुना है तिरे शहर  में रिश्ते भी लहूलुहान हो गए
बड़ों से मिलना और अपने होने का एहसास दिलाना

सुना है ओस की बूंदे चुनते चुनते देर हो गयी
गाँव जाना ,नदी के किनारों से मुआफी माँगना

गाँव जाना शाम को आसमां से बातें करना
शहर की रफ़्तार को कोसना और उससे सकून उधार लेना

हाँ ,महंगी न  सही ,कुछ टॉफियाँ जरूर ले लेना
बच्चों  को  बुलाना ,उन्हें देना ,उनकी खुशियाँ पढ़ना

एस . के .झा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें