"मेरी बदजुबानी से कैसा तूफां उमड़ आया
फिर आँखों से तेरी आंसू का सैलाब उमड़ आया ,
कहना था कुछ , कह कुछ मैं और आया
या अल्लाह ! यह तीर फिर तेरे दिल को चीर आया ,
शौक़ था ,तेरी ख़ुशी लाने मैं बाज़ार गया
ख्वामखाह ,मैं फूल समझ कांटे उठा लाया ,
रोशन हो तेरी राह ., यह सोचकर मैं शमा जला आया
मुड़ के देखा ,यह क्या ,मैं आग का दरिया बहा आया ,
बुलंद करने तेरे सितारों को मै आसमां झुका लाया
ऊफ्फ ! यह क्या ,मैं खुद अपना कफ़न ओढ़ आया
आबाद तेरा गुलशन रहे ,यह मेरी इबादत "सुमन"
यह अलग बात है ,तेरी बेरुखी का इलज़ाम मिरे सिर आया !!
फिर आँखों से तेरी आंसू का सैलाब उमड़ आया ,
कहना था कुछ , कह कुछ मैं और आया
या अल्लाह ! यह तीर फिर तेरे दिल को चीर आया ,
शौक़ था ,तेरी ख़ुशी लाने मैं बाज़ार गया
ख्वामखाह ,मैं फूल समझ कांटे उठा लाया ,
रोशन हो तेरी राह ., यह सोचकर मैं शमा जला आया
मुड़ के देखा ,यह क्या ,मैं आग का दरिया बहा आया ,
बुलंद करने तेरे सितारों को मै आसमां झुका लाया
ऊफ्फ ! यह क्या ,मैं खुद अपना कफ़न ओढ़ आया
आबाद तेरा गुलशन रहे ,यह मेरी इबादत "सुमन"
यह अलग बात है ,तेरी बेरुखी का इलज़ाम मिरे सिर आया !!