सुपर ३० को टाइम मैगज़ीन द्वारा बेस्ट ऑफ़ एशिया में जगह.आज के अख़बार में यह खबर पढ़ी.आनंद कुमार जो की इस संस्था के संचालक और व्यवस्थापक दोनों हैं उनको और सभी बिहारवासियों को हार्दिक बधाई.शब्दों में इस संस्था के कार्य और सफलता को व्यक्त करना शायद मेरे लिए संभव नहीं.परन्तु एक बात निश्चित है की बिहार की गरिमा अक्क्षुण है यदि बिहार की छवि को किसी ने धुमिल किया है तो केवल वहां की राजनीति ने.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें