आज की ताजा खबर.भारत में जो गरीबों की आबादी २००४ में २७.५ प्रतिशत थी ,अब बढ़कर ३७.२ प्रतिशत हो गयी है.कुल मिला कर गरीबों की आबादी १० करोड़ से भी ज्यादा है.भारत सरकार के आकलन का basis जो लोग एक बार का भोजन पाने में समर्थ हैं वोह लोग गरीबों की श्रेणी में नहीं आते हैं।
वाह सरकार,वाह भारत और हम सब मूढ़ जनता .उद्योगपतियों को खूब उधार दो क्योंकि इससे आपका भी भला होगा और गरीब तो अभिन्न अंग हैं उनका हमारे से क्या मतलब उनपर पैसा लगाना बेवकूफी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें